चाईबासा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के दक्षिण जोनल कमेटी ने दो पोस्टर जारी किया है. नक्सलियों के द्वारा जारी पोस्टर में पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 71 किलो के 4 प्रेशर IED, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

जारी किए गए पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने कहा है कि कोल्हान वन क्षेत्र में जारी बर्बर पुलिसिया दमन अभियान के प्रतिरोध हेतु पुलिस आने-जाने वाले रोड में, जंगल-पहाड़ों पर, जंगल जाने वाले फोरेस्ट रोड, पगडंडियों ( पैदल रास्तों) पर और झाड़ियों में जहां-तहां अनियंत्रित माइन (बम) या बुबी ट्रैप (पागल जाल) बिछाया हुआ है. अतः आप ग्रामीणों, लकड़हारों, केन्दु पत्ती तोड़ने वालों और चरवाहों से अपील है कि जंगल पहाड़ों पर ना जाएं. इस आदेश का अक्षरशः पालन करें. इस आदेश का उल्लंघन कर जंगल-पहाड़ जाने से बुबी ट्रैप की चपेट में आकर क्षणभर में जान जा सकती है या बुरी तरह से घायल हो सकते हैं.
इसका जिम्मेवार आप खुद, सरकार व विधि कुमार विरदी, अजय लिण्डा, आशुतोष शेखर होंगे, पीएलजीए व भाकपा (माओवादी) नहीं.

नक्सलियों के द्वारा जारी पोस्टर

वंही दूसरे पोस्टर में नक्सलियों ने कहा है कि 27 मई, 2023 से ग्राम तुम्बाहाका और ग्राम मारादीरी में पुलिस आकर उक्त दोनों गांव की ग्रामीणों को कब्जा करके रखी है. जबकि पुलिस खुद को पहले से ही बुबीट्रैप तथा स्पाइक हॉल से घिरकर फसे हुए हैं. इस दौरान अपने-आप को बचाने के लिए ग्रामीणों को अपना ढाल बनाकर बुबीट्रैप व स्पाइक हॉल का शिकार बना रही है. साथ ही अपना कायरता को निर्लज्जता से छुपाकर हमारे ही ऊपर इसका सारे दरोमदार माड़ते रही है. अत: आप तमाम ग्रामीणों से अपील की जाती है कि पुलिस का मानव ढाल बनकर बुबीट्रैप और स्पाइक हॉल का शिकार ना बने. वरना इसका जिम्मेवार आप खुद सहित सरकार व विधि कुमार विरदी, अजय लिण्डा, आशुतोष शेखर होंगे, पीएलजीए व भाकपा (माओवादी) नहीं.

http://IED Bombs Recovered : पांचवे दिन भी पुलिस जावनों को मिली सफलता, 22 किलो के 6 आईईडी किया बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version