Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुईअम्बा में सड़क निर्माण कार्य में लगी 5 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.

जानकारी अनुसार लगभग 2 दर्जन से भी ज्यादा नक्सलियों ने स्वयं बा में खड़े मिक्सर मशीन ट्रैक्टर टैंकर आदि वाहनों को आग के हवाले कर दिया इसके साथ ही नक्सलियों ने कार्यस्थल पर भी काफी तोड़फोड़ की है पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा यह घटना रविवार को अंजाम दिया गया है. परंतु नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घटनास्थल से कोई सटीक सूचना नहीं मिल पा रही थी. सोमवार की सुबह पुलिस जवान जवानों के द्वारा आर ओपी लगाने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है. घटनास्थल दुरूह क्षेत्र होने के कारण पहुंचने में काफी विलंब हुआ इसके साथ ही पुलिस जवान काफी सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.

बता दें कि नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के इस क्षेत्र में होने की सूचना मिली है और पिछले 1 माह से टोंटो और गोइलकेरा सीमा पर जमे हुए हैं. जिला पुलिस सीआरपीएफ एवं कोबरा के जवान संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईडी बम का भी विस्फोट किया गया जिससे कई जवान घायल भी हुए हैं इसके साथ ही ग्रामीणों को भी जान गवानी पड़ी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version