1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु करमपदा रेल मार्ग पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने मंगलवार की रात बैनर लगा दिया, जिससे मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. नक्सलियों ने शहीद सप्ताह के तहत यह बैनर लगाया है, जो 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जा रहा है.

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन मना रहा 24 वां वर्षगांठ, सारंडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर की बैनर पोस्टरबाजी, किया विरोध

नक्सलियों के द्वारा रेलवे लाइन पर बैनर लगाए जाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही पोस्टर जब्त करने का काम शुरू कर दिया है.

नक्सलियों ने 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है. इससे पहले भी नक्सलियों ने इस तरह के बैनर लगाकर रेल परिचालन बाधित करने की कोशिश की है. पुलिस और आरपीएफ की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है और इस तरह की घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रही है.

 

रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए हैं और बैनर को जब्त कर रेल परिचालन को शुरू कर दिया है. बता दें कि इस रेल मार्ग से किरीबुरू सेल लौह अयस्क खदान से लौह अयस्क के ढुलाई की जाती है. जिससे रेलवे को करोड़ों की आमदनी होती है.

http://नक्सलियों ने बैनर लगाकर रेलवे ट्रैक किया क्षतिग्रस्त, RPF अलर्ट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version