Dhanbad : जिले के निरसा क्षेत्र के कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंडराहाट मोड़ के मध्य विद्यालय के समीप ठेले पर बिक रहे चाऊमीन खाने से आसपास के कई बच्चे बीमार पड़ गए. लगभग दो दर्जन की संख्या में बच्चे बीमार पड़े और रविवार की शाम को उन तमाम बच्चों ने वहां पर चाऊमीन खाई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत धीरे-धीरे खराब होने लगी. किसी का सर चक्कर आने लगा किसी को उल्टियां होने लगी.

इसे भी पढ़ें :- सड़क बना तालाब, धनबाद में भाजपाइयों ने सड़क पर की धान रोपनी

आनन फानन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं परिजनों उन्हें SNMMCH लेकर पहुंचे जहां बच्चों का इलाज चल रहा है फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं।

चौमिन खाकर बीमार पड़ने वाले बच्चों में 4 वर्ष से 21 वर्ष के युवा शामिल है.

इसे भी पढ़ें :- दलमा: धनबाद से रेस्क्यू की की गई हथनी चंपा तबीयत बिगड़ने पर गिरी, कोमा में जाने पर इलाज जारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version