Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका ने अन्नअमृत संस्था द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील की क्वांटिटी और क्वालिटी में सुधार लाने की आवश्यकता बतायी है.

इसे भी पढ़ें :- बच्चों को मिल रहा निम्न स्तर का भोजन, कच्चा सब्जी और खट्टे दाल खाने को मजबूर हो रहे बच्चे – प्रखंड प्रमुख

उन्होंने कहा है कि सेंट्रलाइज्ड किचेन से अन्न अमृत संस्था द्वारा चाईबासा सहित आसपास के चार प्रखंडों के स्कूलों में दिए जाने मिड डे मील की गुणवत्ता काफी खराब है. स्कूलों में पहुंचते पहुंचते भोजन में गंध आ जाता है. भोजन का स्वाद सही नहीं रहने से बच्चे भोजन को पूरी तरह नहीं खाते हैं. बल्कि पेट भरने के लिए थोड़ा बहुत खा कर छोड़ देते हैं. भोजन भी मात्रा से कम सप्लाई किया जाता है.

श्री सिरका ने बताया कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की शिकायत पर उन्होंने मंगलवार को स्वयं टाटा कालेज मध्य विद्यालय में जा कर भोजन का निरीक्षण किया. पाया कि भोजन की क्वालिटी सही नहीं थी। भोजन में महक आ गया था. बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि भोजन का सही नहीं रहता है, उसमें गंध भी आ जाता है. भूखे होने के कारण वे लोग (विद्यार्थी) भूख मिटाने के लिए किसी तरह थोड़ा बहुत खा कर बाकी फेंक देते है. इससे बढ़िया तो वह भोजन रहता था, जो पहले स्कूल में बना करता था. सुनील सिरका ने इसकी जांच करा कर अन्न अमृत पर कड़ी कार्रवाई करने और भोजन की गुणवत्ता सुधरवाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :- http://विधायक प्रतिनिधि सुनिल सिरका ने किया कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन, कहा – काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों का सपना हुआ पूरा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version