Dhanbad : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से एक आरोपी अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. बुधवार 3 जुलाई को सीबीआई की टीम झारखंड पहुंची और धनबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया. एक आरोपी भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें : नीट पेपर लीक: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, पटना ले गयी सीबीआई, चिंटू और मुकेश को लिया रिमांड पर

इस मामले में सीबीआई की ओर से झारखंड से अबतक कुल 4 चार गिरफ्तारियां हुई हैं. इनमें हजारीबाग से जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया था. धनबाद से सीबीआई की टीम ने अमन सिंह नाम के एक व्यकित को गिरफ्तार किया. एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा. वहीं टीम ने आरोपी की एसयूवी गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस मामले में जमशेदपुर से भी लिंक जुड़ा है, जहां जांच के लिए मंगलवार को सीबीआई की टीम जमशेदपुर पहुंची थी.

गिरफ्तार हुए आरोपियों का कनेक्शन हजारीबाग गैंग से

नीट पेपर मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम के दो इंस्पेक्टर बुधवार सुबह धनबाद पहुंचे थे. यहां सुबह से ही टीम सरायढेला एवं गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापामारी की. सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से अमन सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका सहयोगी बंटी जो गोविंदपुर का रहने वाला है, भागने में सफल रहा. सीबीआई टीम ने बंटी की एसयूवी गाड़ी जब्त कर ली. गाड़ी को धनबाद सीबीआई कार्यालय में ला कर रखा गया है. इसको स्थानीय सीबीआइ के जिम्मे पर छोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार अमन सिंह का रिश्ता हजारीबाग गैंग से है. उसी गैंग के साथ अमन एवं बंटी काम करते थे. झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच हो रही है.

इसे भी पढ़ें : http://नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज किया केस, जांच शुरू, बिहार से पांच और लोग पकड़ाये

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version