Adityapur: आजादी की लड़ाई में घटित हुए प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं को स्कूल सिलेबस में शामिल किए जाने की मांग को लेकर नेताजी सुभाष मंच द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार को सौंपा जाएगा.ये बाते नेताजी सुभाष मंच के चेयरमैन और पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार ने सोमवार को मजदूर दिवस के उपलक्ष पर को आदित्यपुर में कही.

इसे भी पढे :Adityapur Increasing criminal cases: आदित्यपुर में थानेदार सड़क पर कर रहे पहरेदारी, बस्तियों में चोरी, मारपीट, छीनतई, छेड़खानी, ब्राउन शुगर रोकने में विफल, आक्रोशित लोग पुलिस के बदले खुद करेंगे रखवाली VIDEO

नेताजी सुभाष मंच की एक बैठक आदित्यपुर में चेयरमैन विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें संगठन के क्रियाकलापों और रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद कोल्हान आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि मोईरंग विजय दिवस भारतीय आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक स्थान रखता है. लेकिन इतिहास के पन्नों और स्कूल के सिलेबस में इसका जिक्र नही मिलता है. इन्होंने बताया कि मोईरंग विजय दिवस जैसे अनेकों ऐतिहासिक दिन है जिसे भारतीय नहीं जानते. जरूरी है कि इन ऐतिहासिक पलों को स्कूली सिलेबस में शामिल किया जाए, ताकि भारतीय विजय गाथा और स्वतंत्रता के महत्व को सभी जान सके. इस मौके पर नेताजी सुभाष मंच ने मेधावी छात्रा गुंजन पासवान के पढ़ाई का खर्च उठाने का निर्णय लिया. जहां कार्यक्रम में गुंजन पासवान को नेताजी सुभाष मंच के द्वारा विजय कुमार और संरक्षक पीके नंदी ने संयुक्त रूप से साढ़े 27 हज़ार सहायता राशि का चेक प्रदान किया. इस मौके पर नेताजी सुभाष मंच से जुड़े सदस्य काफी संख्या में मौजूद रहे.

इसे भी पढे :-http://सरायकेला का अफीम तस्कर चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version