जमशेदपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई, बीएड और जनसंचार विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में बहुसांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस इकाई के स्वंयसेवकों ने विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण के साथ किया. इसके उपरांत विश्वविद्यालय सभागार में ‘युवा शक्ति’ के विषय पर कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता और ‘समाज निर्माण में युवाओं का योगदान’ के विषय पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन पर बीएड विभाग सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधन कार्यक्रम’ का लाइव प्रसारण किया गया.

इसे भी पढ़े:-

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं की सामूहिक खेलकूद प्रयोगिता आयोजित

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन आईटी रंजन कुमार मिश्रा, बीएड विभाग के प्रधानाचार्य ज्योति पी स्वान, जनसंचार विभागाध्यक्ष दीपिका कुमारी के अलावा अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया. कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर अभिनव, असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह, निशा, असिस्टेंट प्रोफेसर अनमोल आनंद, असिस्टेंट प्रोफेसर अवनी एवं एनएसएस इकाई के स्वंयसेवकों की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने एनएसएस इकाई के सदस्यों और स्वंयसेवकों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी भूमिका निभाई. वहीं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

 

प्रतियोगिता के विजेता

पोस्टर पेंटिंग 

प्रथम : मेहर नाज (बीएससी जूलॉजी)

द्वितीय : दुर्गा कुमारी (बीएड)

तृतीय : अंशुल कुमार- (बीएससी एग्रीकल्चर)

कविता पाठ

प्रथम : कल्प (बीए अंग्रेजी)

द्वितीय : ऋषभ राहुल (बीए जनसंचार)

तृतीय : ईशिका दत्ता (बीएड).

http://नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं की सामूहिक खेलकूद प्रयोगिता आयोजित

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version