Jamshedpur :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सामाजिक दल के रोटारैक्ट क्लब ने मानसिक स्वास्थ्य और शांति पर विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार आयोजित किया. इस सेमिनार में बच्चो ने रील और रियल लाइफ की हकीकत को जाना. साथ ही कैसे वो अपने मेन्टल हेल्थ को सेहतमंद रख सकते है इस्पे भी चर्चा की गई.
इस एभी पढ़ें :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के बच्चो ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे
इस सेमिनार को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट माहि के सहयोग से आयोजित किया गया. इस सेमिनार की शुरुवात झारखंड के पूर्व विधायक और युवा सदस्य और भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी जो की नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक भी है. इस सेमिनार में उनके साथ उनकी पत्नी डॉ श्रद्धा सुमन जो की पेशे से चिकित्सक है और पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा में फिजियोलॉजी की सहायक प्रोफेसर भी मौजूद रही.
सेमिनार में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के एडुकेटर्स स्वाति कुमारी, सुभाष कुमार, बंधन कुमार और सौरभ मोहंती ने बच्चो से बात- चीत की. उन्होंने बच्चो को सोशल मीडिया की दुनिया से निकल कर वास्तविक दुनिया में जीने के फायदो को बताया. उन्होंने कहा कि मोबाइल से निकल कर बच्चे जितना ज्यादा अपने परिवार, अपने दोस्तों से बाते करेंगे उतना उनके मानसिक स्वास्थ्य और शांति के लिए अच्छा होगा. रील की दुनिया से खुशी पाने की कोशिस करने से अच्छा रियल दुनिया में खुश रहना है. वही डॉ श्रद्धा सुमन ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में अंतर को बताया. कुणाल सारंगी ने भी बच्चो से उनके मानसिक स्वास्थ्य और शांति पर बात की.
सेमिनार की शुरुवात कुणाल सारंगी, डॉ श्रद्धा सुमन और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह द्वारा गुब्बारों को आश्मान मे उड़ा कर की गई. उसके बाद विश्वविद्यालय के सभागार में दीप प्रजवलित करते हुए सेमिनार को आगे बढ़ाया गया. सेमिनार के अंत में विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. आचार्य ऋषि रंजन द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.