Chaibasa :- शहरवासियों को मच्छरों से बचाने के लिए खरीदी गई फॉगिंग मशीन नगर परिषद कार्यालय , चाईबासा में शोभा की वस्तु बनी हुई है. फॉगिंग के नाम पर नई मशीन खरीद कर नगर परिषद, चाईबासा पैसों का धुआँ उड़ा रहा है. कुछ महीनों पूर्व ही नगर परिषद, चाईबासा के द्वारा एक नई अत्याधुनिक फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गई. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि नई फॉगिंग मशीन में महज कुछ महीनों में तकनीकी खराबी होने के कारण फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है. फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं होने से मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए शहर में मलेरिया और डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मामलें पर संज्ञान लेते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने मंगलवार को नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सतेंद्र महतो से जनहित में नई फॉगिंग मशीन को यथाशीघ्र ठीक करवाने का मांग किया है. वहीं बैटरी से संचालित पुराने मशीन से ही पूर्व की भांति शहर के प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से फॉगिंग तत्काल करवाने का भी मांग किया है.
त्रिशानु राय ने कहा कि जिस उद्देश्य से नगर परिषद चाईबासा ने नई फॉगिंग मशीन की खरीदारी की है उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ऐसे में शहर में मच्छरों का प्रकोप से लोग परेशान है. गौरतलब है कि नई फॉगिंग मशीन नगर परिषद चाईबासा का शोभा बढ़ा रही है.