Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर डिग्री काॅलेज में बुधवार को काॅलेज के नए प्रिंसिपल के रुप में प्रोफेसर विकास कुमार मिश्रा ने पदभार गहण किया. नये प्राचार्य विकास कुमार मिश्रा को कालेज के सभी शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. श्री मिश्रा ने पदभार लेते ही कॉलेज में मौजूद शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियौं एवं छात्र-छात्राओं की संख्या का जायजा लिया. श्री मिश्रा इससे पहले काशी साहू विश्वविद्यालय सरायकेला में कार्यरत थे.

विकास कुमार मिश्रा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे यहां जितने संसाधन मौजूद है. हमे उसी के मुताबिक कार्य करना होगा. श्री मिश्रा ने कहा कि यहां हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हो. छात्र-छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज पहुंचकर अपना पाठ्यक्रम का अध्ययन करें. वही पहले दिन उन्होंने कॉलेज में होने वाली नामांकन का जायजा लेते हुए 429 छात्र छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये व्याख्याताओं से विचार विमर्क्ष किया. नामांकन की पहली सूची में 215 छात्र छात्राओं का चयन हुआ है. जिसमे अब तक 48 छात्र-छात्राओ ने नामांकन कराया है. नामांकन कि आखरी तिथि 12 सितंबर तक है. श्री मिश्रा ने सभी छात्र छत्राओं से अपील किया है कि वे जल्द से जल्द अपना नामांकन कराले. जानकारी हो कि डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में संसाधानों का आभाव है, बावजूद सीमित संसाधन में बेहतर कार्य करना यही अपका पैमाना है. इसे प्राथमिकता के आधार पर निभायें.

इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान डिग्री कॉलेज में इंग्लिश विषय व राजनीतिक शास्त्र व्याख्याता पदस्थापित है. इसके आलावे कार्मस, हिन्दी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र विषय के व्षाख्याता घंटी आधारित कार्य करते है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version