Ranchi : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ के सुप्रीमो रहे दिनेश गोप के सहयोगी नीलांबर गोप और एक अन्य शिव कुमार साहू से पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : एनआईए की 4 घंटे तक चली छापेमारी, कागजात लेकर लौट गई टीम
दोनाें से इस बिंदु पर पूछताछ की जा रही है कि वर्तमान में संगठन से कौन-कौन से उग्रवादी जुड़े हैं. पीएलएफआइ द्वारा क्षेत्र को फिर से मजबूत बनाने और इसे सक्रिय करने में कौन लोग शामिल हैं. मालूम हो कि एनआइए विभिन्न राज्यों में एनआइए द्वारा क्षेत्र विस्तार करने की सूचना पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान एनआइए ने कार्रवाई के साथ कई अहम जानकारियां हासिल की है. अब बातों के सत्यापन के लिए दोनों से कुछ जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : http://मनोहरपुर में NIA की टीम ने की छापेमारी, नक्सलियों के फंडिंग को लेकर हो रही छापेमारी