मंझारी के तोरलो नदी व सोसो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

Majhganv (मझगांव) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा तोरलो पंचायत के बड़ा तोरलो मुख्य सड़क से दीपासाई जाने वाली पथ में तोरलो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास व मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा तोरलो पंचायत के बड़ा तोरलो से माईलबेड़ा जाने वाली पथ में सोसो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पुरती के द्वारा मंगलवार को किया गया.

इस मौके पर विधायक निरल पुरती ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान इन दोनों पुल निर्माण का वादा किये थे, जिसे आज शिलान्यास कर पूरा किया जा रहा है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों और झामुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा इसे जल्द निर्माण कराने की मांग किया गया था. इसका निर्माण कार्य को लेकर कागजी प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले ही शुरु करा दिये थे. इन दोनों पुल के निर्माण हो जाने से दर्जनों गांव को बरसात के दिनों में काफी आसानी हो जायेगी.

इसके साथ ही विधायक ने कहा कि हम लोग एक प्लान तैयार कर रहे हैं कि तोरलो जलाशय को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करेंगे. साथ ही उनके पानी से मंझारी और तांतनगर प्रखंड के किसानों का सीधा लाभ कैसे पहुंचे इसका भी प्रयास किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने जिस प्रकार जन समर्थन के साथ जीत दिलाया है इसके लिए बहुत अभार व्यक्त करते हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ रही है. पांच साल में हेमंत सोरेने ने विकास को जो रोड मैप तैयार किया है, उसको आगे बढ़ाते हुए अब विकास की नहीं शुरुआत की जायेगी. मझगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव, टोला को बिजली से जोड़ने का प्लान भी तैयार हो चुका है. इसलिए जल्द ही विकास का नया रास्ता झारखंड और मझगांव विधानसभा में देखने को मिलेगा. सरकार की योजना का लाभ गरीबों, पिछड़ों, जरुरतमंदो तक पहुंचे इसके लिए हम सभी को सक्रिय होकर कार्य करना है.

कार्यक्रम में आने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा ढोल, नगाड़ा, पारंपरिक नृत्य व रीति-रिवाज के साथ अपने विधायक का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर ग्रामीण मानकी, मुंडा, डाकुवा, पंचायत प्रतिनिधि, झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version