Adityapur: आदित्यपुर- जमशेदपुर झारखंड की औद्योगिक नगरी है। यहां एनआईटी एवं एनएमएल जैसे देश के महत्वपूर्ण शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान हैं। वहीं,जियाडा जैसा औद्योगिक क्षेत्र भी है। इन तीनों के सहयोग से जमशेदपुर में एक बेहतर औद्योगिक एवं शौक्षिक वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए एनआईटी ने पहल कर दी है और इसी के तहत 23, 24 एवं 25 नवंबर को संस्थान परिसर में इंडस्ट्री अकेडमिया कॉन्क्लेव -2023 नामक महात्वकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी की ओर से किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-

युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही हेमंत सरकार : विधायक- अजनबी एफसी ने खेलो कम पीयो ज्यादा की टीम को 1-0 गोल से हराकर बनी चैंपियन- एनएससी मौदी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न उद्योगपतियों, उच्च संस्थानों के प्रमुख एवं अनुसंधान संस्थान के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कान्क्लेव को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने बताया की ब शुरुआत स्वागत के साथ हुई। प्रो. सूत्रधार ने कॉन्क्लेव की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमी और एनआईटी जमशेदपुर के बीच सहयोग की गुंजाइश के बारे में बताया और एसिया के साथ पूर्व में बैठक का आयोजन हो चुका है। इस कार्यक्रम में रक्षा (डीआरडीओ), रेल, ऑटोमोबाइल जैसे बड़े उद्योगों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के डेलीगेट्स को आमंत्रित किया गया है। करीब 350 डेलीगेट इस सम्मेलन का हिस्सा होंगे। संस्थान के निदेशक ने बताया की स्थानीय उद्योग अपने उत्पादों के लिए कई खरीदारों का प्रबंधन कर सकें इसके लिए भी बी टू बी बैठक होगा। त्रिस्तरीय सम्मेलन में अकादमिक एमओयू, पैनल डिस्कशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

http://युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही हेमंत सरकार : विधायक- अजनबी एफसी ने खेलो कम पीयो ज्यादा की टीम को 1-0 गोल से हराकर बनी चैंपियन- एनएससी मौदी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version