Saraikela: आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे संस्थान के बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए तथा पीएचडी के कुल 1040 छात्र- छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को शामिल होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल का आगमन टल गया.एनआईटी संस्थान के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति क्षिति भूषण दास, जिंदल पॉवर एंड स्टील के अध्यक्ष अनिल सिंह, एनआईटी बोर्ड गवर्नेंस टी कृष्ण प्रसाद, निदेशक डा. गौतम सूत्रधार मौजूद रहे. इस दौरान 663 छात्र छात्राओं को बीटेक डिग्री प्रदान की गयीं, जबकि 42 को पीएचडी की डिग्री, 152 छात्रों को एमटेक, 94 को एमसीए , 84 एमएससी के छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान किया गया.संस्था दो छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया जिसमे मेटलार्जिकल की छात्रा सायरी चटर्जी और एमएससी फिजिक्स के छात्र मेनिक भट्टाचार्य शामिल है, इसके अलावा 20 छात्र को सिल्वर मेडल मिला.वीडियो संदेश से राज्यपाल ने छात्रों को किया संबोधितदीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने वीडियो संदेश से छात्र- छात्राओं को संबोधित किया छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उन्हें आज मेडल से सम्मानित किया जा रहा है. राज्यपाल ने कहा की सफलता एक दिन में हासिल नहीं होती ,इसके लिए आपको लग्न के साथ मेहनत करना होता है,.संस्थान ने आपके लिए रोड मैप तैयार कर दिया है, लेकिन इस पर छात्रों को ही आगे बढ़ाना है. वहीं इस दौरान कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनआईटी बोर्ड का गवर्नेंस टी कृष्ण प्रसाद ने कहा की एनआईटी के इतिहास में पहली बार 42 छात्र एचडी की डिग्री हासिल किये हैं. जो गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि एनआईटी कॉलेज रैंकिंग सुधार को लेकर भी लगातार बेहतर प्रयास हो रहे हैं, बताया की टॉप 100 के लिए रैंकिंग बढ़ी है, जल्द ही इसका बेहतर नतीजा देखने को मिलेगा.