Adityapur : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष एक सशक्त भूमिका अदा कर सकता है. हमारे नेता नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दलों को एक साथ बैठाकर एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि 2024 के चुनाव में विपक्षी दल अपना दमखम दिखा सके. उक्त बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के झारखंड प्रभारी डॉ. अशोक चौधरी ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित हुए जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर कही.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela Jmm : झामुमो जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में बोले मंत्री चंपई सोरेन लोकसभा चुनाव में महागठबंधन धर्म का होगा पालन

विज्ञापन

जनता दल यूनाइटेड सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मान समारोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि 2024 में विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी कई दौर की बैठक होने बाकी हैं. जिसके बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि हमें झारखंड में अपनी पुरानी पहचान प्राप्त करनी है. इसी के तहत राज्य भर में सम्मेलन और कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है.

फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन करते जदयू कार्यकर्ता

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने संगठन को धारदार बनाने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 जिले में सम्मेलन आयोजित कर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है ताकि आगामी चुनाव में जदयू मजबूती से उभरे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार बेदाग छवि के हैं और इसी बदौलत हम चुनावी किला फतह करेंगे. मजबूती के साथ गठबंधन कर सरकार में भूमिका अदा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने एवं संचालन कौशल कुमार ने किया. इस अवसर पर युवा जद यू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, श्रवण कुमार, शैलेंद्र महतो, विश्राम कुमार, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे.

http://Adityapur gambling market: आरआईटी थाना क्षेत्र के काशीडीह  में सजता हैं जुआ का बाजार, पुलिस बनी हैं मूकदर्शक VIDEO

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version