Chaibasa:- देश में जिस तरह से महिला अपराधों में तेजी से इजाफा हुआ है. महिलाओं के प्रति अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में महिलाएं घर के बाहर अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इसके लिए जरूरी है उन्हें सशक्त बनाने की, ताकि वह विषम परिस्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके. इसी उद्देश्य के साथ चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में बिरसा मुंडा तायक्वांडो अकेडमी के निदेशक सह मुख्य कोच विजय प्रताप छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की पहल कर रहे हैं.

प्रशिक्षण लेती छात्र छात्राएं

जिसके लिए बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में प्रतिदिन सुबह और शाम छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. बच्चियों को प्रशिक्षण देने का कार्य 2 अक्टूबर से शुरुआत की गई है और जिसमें करीब 40 बच्चियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक विजय प्रताप ने बताया कि मार्शल आर्ट सिखाने को लेकर बच्चियों से मामूली फीस ली जा रही है. आए दिन महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है. महिलाओं को लेकर कई अप्रिय घटना रोज ही सुनने में मिलते हैं. इन परिस्थितियों में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है. हमारा प्रयास है कि बच्चियों को प्रशिक्षण देकर स्टेट एवं नेशनल गेम्स में भी यंहा से जाए और अपने देश राज्य शहर का नाम रौशन करें.

छात्र छात्राओं ने बताया कि मार्शल आर्ट सीखकर अपनी और दूसरों की भी कर सुरक्षा कर सकते हैं, मार्शल आर्ट सीखना अच्छा लगता है और हम छात्राओं के लिए जरूरी भी है. इसलिए नियमित रूप से सीख रहे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version