Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का माह जुलाई में देय बार्षिक वेतन वृद्धि को सेवा पुस्तिका में दर्ज करने, नियुक्ति तिथि से इंटर अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित वेतनमान एवं तद्नुसार बारह वर्षों की अटूट सेवा पूर्ण करने पर ग्रेड-2, षष्ठम एवं सप्तम वेतनमान में वेतन निर्धारण का कार्य अब कैंप लगाकर सामुहिक रुप से होगा. शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से उक्त कार्य को संपन्न कराने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति अनन्य मित्तल ने जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील को इस दिशा में कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें :- अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के आह्वान पर कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

ज्ञापन सौंपते शिक्षकगण

इस संदर्भ में आज अपराह्न अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक एवं उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा. सबसे पहले संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की एवं विभिन्न प्रखण्डों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को हो रही समस्याओं से अवगत कराया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में यथोचित कार्यवाई करेंगे. इसके बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. विभिन्न प्रखण्डों में प्रखण्ड सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों को परेशान किए जाने के बारे में अवगत कराया. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को दूरभाष पर कैंप लगाकर उक्त दोनों कार्यों को 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया.

उन्होने यह भी कहा कि प्रखण्ड स्तर पर कोई बीईईओ अगर किसी शिक्षक के कार्य को लंबित करता है तो उसे कारण बताना होगा अन्यथा वे दोषी माने जाएंगे. इसी तरह प्रखण्ड स्तर से कार्य निष्पादित होने पर जिला कार्यालय को भी एक निश्चित समय अवधि के अन्दर शिक्षकों का कार्य पूर्ण करना होगा अन्यथा वे भी जवाबदेह होंगे. उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलनेवालों में अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश सिंह, महासचिव उपेंद्र सिंह एवं नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह प्रमुख थे.

इसे भी पढ़ें :- http://धारदार हथियार से बुजुर्ग पति पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, डायन या जमीन विवाद के कारण हत्या का आशंका

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version