सरायकेला: जिला पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को नए पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने पदस्थापन के बाद पहली बार मासिक क्राइम बैठक का आयोजन किया, जिसमें जिले के तमाम थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

 

राज्य आवास कर्मी संघ कर्मी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर चाईबासा पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बैठक के दौरान मुख्य रूप से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गई है, जिले के एसपी ने निर्वाचन संबंधित सख्त निर्देश सभी थाना प्रभारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिए, बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किए जाने का भी निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया.

 

 

नशे का अवैध कारोबार रोके थाना प्रभारी नहीं तो करवाई

 

अवैध धंधे समेत नशे के कारोबार को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है, इन्होंने बताया कि सभी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुनिश्चित करेंगे कि अवैध नशे का कारोबार ना हो ,अन्यथा वैसे थाना प्रभारी को चिन्हित पर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी, बैठक में एसडीपीओ सरायकेला दिलीप खलको, चांडिल एसडीपीओ सुनील रजवाड़ पुलिस इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

http://राज्य आवास कर्मी संघ कर्मी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर चाईबासा पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version