Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नुवागढ़ में प्रस्तावित राज्य के पहले ओबीसी स्कूल निर्माण में उत्पन्न बाधा को दूर कर लिया गया है. शुक्रवार को गम्हरिया अंचल कार्यालय के सीआई मनोज कुमार सिंह ने योजना स्थल पर पहुंचकर प्रभावित रैयातदारो को जमीन के बदले जमीन उपलब्ध कराने की कवायद प्रारंभ की।

नुवागढ़ पंचायत अंतर्गत खरकई नदी के किनारे प्रस्तावित प्लॉट नंबर 27 में आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा 3 एकड़ जमीन पर ओबीसी स्कूल निर्माण योजना का स्थानीय रैयत विरोध कर रहे थे. 2 दिन पूर्व काम बंद कराए जाने के बाद गम्हरिया अंचल के सीआई मनोज कुमार सिंह ने जमीन के बदले जमीन रैयतदारो को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके तहत प्लॉट नंबर 27 में ही अब 3 एकड़ जमीन उपलब्ध होगा. जिससे निर्माण कार्य अड़चन को दूर करते हुए मामले का भी निष्पादन कर दिया गया है. इस मौके पर मुखिया सुखदेव सरदार, ग्राम पंचायत सदस्य रामकृष्ण महतो, रूपेश सिंह देव समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version