झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश चंद्रशेखर को राजस्थान उच्च न्यायालय स्थानांतरित कर दिया गया


Ranchi : न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी को बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. विधि मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी

न्यायमूर्ति सारंगी वर्तमान में उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पिछले वर्ष दिसंबर में उनके नाम की सिफारिश की थी.
विधि मंत्रालय ने केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद मुस्ताक को पांच जुलाई से इसी उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की.
केरल उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश आशीष जितेंद्र देसाई बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.


एक अन्य अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चंद्रशेखर को राजस्थान उच्च न्यायालय स्थानांतरित कर दिया गया है.
न्यायमूर्ति चंद्रशेखर ने पिछले वर्ष दिसंबर में शीर्ष अदालत के कॉलेजियम से उन्हें झारखंड से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version