गम्हरिया: टाटा स्टील ग्रोथ शॉप (टीजीएस) प्रबंधन ने नये साल में पदाधिकारी-कर्मचारियों को प्रदूषण रहित वाहनों की सौगात दी है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक कार प्रदान किया गया है। प्रबंधन के इस कदम से अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
गुरुवार को कंपनी परिसर में टीजीएस चीफ अरुण कुमार झा एवं जीएम शरद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर इवी के तीन कारों को एक साथ आवागमन के लिए समर्पित किया। उस अवसर पर शर्मा ने कहा कि इवी कार का इस्तेमाल कंपनी के कार्यों के लिए किया जाएगा। पहले डीजल एवं पेट्रोल के वाहनों से प्रदूषण को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में टीजीएस प्रबंधन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इवी वाहनों से इसकी शुरुआत कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है। इस अवसर पर अरुण कुमार झा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन की चलने की लागत उसके समकक्ष पेट्रोल या डीजल वाहन की तुलना में बहुत कम है। इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल या डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन का उपयोग करने के बजाय अपनी बैटरी चार्ज करने के लिए बिजली का उपयोग करते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन अधिक कुशल हैं। कहा कि अक्षय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को अधिक पर्यावरण के अनुकूल बना सकता है। इस दौरान वरीय प्रबंधक संजय सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version