Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता पार्टी का 23 अगस्त युवा आक्रोश रैली रांची में कार्यक्रम तय है. जिसमें पूरे राज्य भर से लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने, मुख्यमंत्री आवास का घेराव एवं मोराबादी मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व सांसद गीता कोड़ा और भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन तियु मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : भाजपा जिला महिला मोर्चा के आक्रोश प्रदर्शन, जुलूस निकालकर सरकार के महिला विरोधी निति के खिलाफ लगाए नारे

युवाओं में हेमंत सरकार के प्रति काफी आक्रोश

जिसमें पूर्व सांसद गीता कोड़ा संबोधित करते हुए पत्रकारों से कहा कि राज्य भर में शिक्षित युवा अपने आप को हेमंत सरकार के द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, जिस कारण युवाओं में हेमंत सरकार के प्रति काफी आक्रोश है.

पूर्व सांसद गीता कोड़ा और भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन तियु

युवाओं से छल करने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 500000 नौकरी देने का वादा किया था, नहीं तो 5-7 हजार भत्ता, परंतु कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. अपने ही किए वादे से पलटते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अगस्त को 35000 मात्र नौकरी देने की बात की. युवाओं से इतना बड़ा छल करने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

लाखों शिक्षित युवा एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम दर्ज, कोई रोजगार उपलब्ध नहीं

उन्होंने कहा कि राज्य भर में लाखों शिक्षित युवा एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम दर्ज किए हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी तीनों जगह मिल करके 20000 से ऊपर युवा शिक्षित एक्सचेंज ऑफिस में नाम दर्ज करके रखे हैं. ताकि उन्हें कोई रोजगार उपलब्ध हो, पर युवा निराश हैं. सरकार का ध्यान युवाओं के शिक्षा के प्रति भी नहीं है और ना ही रोजगार के प्रति, जेपीएससी, जेएसी के एग्जाम किसी न किसी कारण से युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए. आखिर में युवाओं ने तय किया है हेमंत सरकार के खिलाफ प्रत्येक विधानसभा से हजारों की संख्या में युवा 23 तारीख को मोराबादी मैदान में हुंकार भरेंगे.

इसे भी पढ़ें : http://Saraikela Bjp Mahila Morcha Protest: भाजपा महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन :सरकार पर बरसी भाजपा नेत्रियां ,जिला प्रशासन पर धरना रोकने का आरोप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version