1

नये सुरक्षा कानून और प्रेस भवन पर हो रहा मंथन

Ranchi : AISMJWA के जामताड़ा के पदाधिकारी चंचल गिरी ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो से पत्रकार सुरक्षा कानून और प्रेस क्लब के निर्माण पर किया सवाल तो सकारात्मक जवाब मिला है.चंचल गिरी ने विधानसभा अध्यक्ष से कल भी गरमा गरम सवाल दागे थे और आज फिर पत्रकारों की सुरक्षा व जामताड़ा में प्रेस क्लब के निर्माण पर सवाल उठाए.

इसे भी पढ़ें : देवेंद्र सिंह, अभिषेक और चरणजीत को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, AISMJWA में जिला से लेकर प्रदेश तक में हुआ बदलाव

YouTube player
विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो


रविन्द्र महतो ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है ताकि जल्द ही नये नियम कानून लागू कर सभी पत्रकारों को सुरक्षा व सम्मान दिया जा सके. जब श्री महतो से पूछा गया कि राज्य में प्रेस भवनों का निर्माण क्यों रूका हुआ है तब उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सरकार के साथ समन्वय बनाकर इस पर भी ठोस निर्णय लेना है ताकि जामताड़ा सहित सभी बचे हुए जिलों में प्रेस क्लब का निर्माण हो सके.बताते चलें कि वर्तमान में धनबाद, देवघर और रांची में ही प्रेस क्लब भवन बनाएं गये हैं.

इसमें भी देवघर प्रेस क्लब का निर्माण होने के बावजूद पत्रकारों को हस्तांतरित नहीं होने पर ऐसोसिएशन द्वारा ही पहल हुई है.ऐसोसिएशन की देवघर जिला कमेटी को डीसी द्वारा आश्वस्त किया गया था जिसके बाद वहां प्रेस क्लब के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : http://बधाई देने देवेंद्र, अभिषेक और चरणजीत के आवास पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया, कहा – कोल्हान में मजबूत होगा AISMJWA

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version