Chaibasa:- 9 अगस्त विश्व आदिवासी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग करने वाले हो, मुंडा, उराँव और संताल समाज के सभी लोगों के प्रति विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति आभार प्रकट करती है. साथ ही आयोजन को शांति पूर्वक संपन्न करने में ज़िला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीयों को भी आयोजन समिति धन्यवाद देती है. उक्त बातें विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के मुख्य संयोजक मुकेश बिरुवा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा.

उन्होंने कहा कि शहर के लोग जिन्होंने इस कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण सम्पन्न करने में आशातित सहयोग किया उन्हें भी आभार. उद्दयोग जगत के रुंगटा और टाटा स्टील को भी आयोजन समिति अपना क़ीमती सहयोग के लिए धन्यवाद देती है. ज़िले के माननीय विधायक दीपक बिरुवा, नीरल पुरती, सोनाराम सिंकु, दशरथ गागराई, सुखराम उराँव, पूर्ण मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, चंपई सोरेन और मंत्री जोबा माँझी के प्रति भी विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति आभार प्रकट करती है. बहुत से संगठन जैसे आकाश, छात्र संगठन, महिला कॉलेज, जीएलचर्च, एसपीजीचर्च, संत ज़ेवियर चर्च, पीसीजीचर्च, जो विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति की तैयारी के दौरान साथ नहीं रहने के बाद भी विश्व आदिवासी दिवस आयोजन को समारोह का स्वरूप देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देती है.

उन्होंने ज़िले के कोने कोने से जैसे सोनुआ, गोईलकेरा बंदगाँव आदि सुदूर क्षेत्रों से आए समाज के लोगों को भी समिति धन्यवाद देती है. शहर के अग़ल बग़ल के गाँव ख़ासकर खप्परसाई, गितिलपी, मडकम हातु, कमरहातु, लूपुंगूटू, कुंटा, कुंदुबेड़ा, डिलिया मर्चा, कातीगुटू, अमिता, तांबो, परोम पंचों, नरसंडा, और गुइरा के ग्रामीणों ने ग्राम सभा स्तर पर आयोजन का हिस्सा बनकर समारोह को दमदार बनाया उसके लिए उन्हें जितना भी धन्यवाद दिया जाए कम ही होगा. इस सफल आयोजन के बाद भी आयोजन समिति विभिन्न कार्यक्रम को संंपन्न करने में कोई भी भूल चूक एवं अप्रत्यासित गलती के लिए क्षमा प्रार्थी है. समिति उम्मीद करती है यह समागम आदिवासी समाज की एकता को विभिन्न आयामों में और समृद्द एवं अनुशासित करेगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version