Chaibasa :- हुल दिवस के मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने सदर प्रखंड अंतर्गत कमरहातु में अपने वादे के मुताबिक लाइब्रेरी भवन निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को किया. विधायक दीपक बिरुवा और मुखिया जुलियाना देवगम ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण योजना का शिलान्यास किया. विधायक निधि से झालको के अभियंता के देख-रेख में निर्माण किया जाएगा. विधायक ने संवेदक को जल्द निर्माण कार्य आरंभ का निर्देश दिया. कमारहातु के बुद्धिजीवियों ने उम्मीद जताई है कि मसकल लाइब्रेरी की स्थापना दिवस 15 नवंबर तक भवन निर्माण पूर्ण हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- झामुमो ने लिया “विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान” कार्यक्रम में समाहित करने का निर्णय, गुआ शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए 21 सदस्यीय समिति का हुआ गठन

नारियल फोड़ कर शिलान्यास करते विधायक दीपक बिरूवा

स्थानीय लोगों ने कहा कि कमारहातु में मसकल लाइब्रेरी है जो फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित है. जिसका उदघाटन भी विधायक श्री बिरुवा द्वारा किया गया था. उक्त मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने लाइब्रेरी भवन निर्माण की घोषणा किए थे.

शिलान्यास कार्यक्रम में मुंडा बिरसा देवगम, मुखिया जुलियाना देवगम, दीनबंधु देवगम, सोमय देवगम, सामु देवगम, कृष्णा देवगम, रांधो देवगम, जयश्री तियू, मंदुई पाड़ेया, अभय देवगम,सुरजा देवगम, तुराम देवगम, साऊ देवगम, राजेश देवगम, कृष्णा पाड़ेया, सुमन देवगम, हरीश देवगम, सोना सिंह देवगम, राउतु सिंकू, बाजू देवगम, पंकज देवगम, अमन देवगम, जयपाल देवगम, शिमलन देवगम, बालेमा देवगम, तुलसी देवगम,मंगल सिंह तियू, सुबोध देवगम, बहालेन देवगम, समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Gamharia laborer death: गम्हरिया एक्रोपॉली मेटल कंपनी में घायल मजदूर आकाश मंडल की मौत, परिजन को 8 लाख मुआवजा

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version