Chaibasa :- देवगांव गांव के संजीव कैवर्त ने अपने पैसों से खर्च कर एक मंदिर स्वरूप नाव बनाया, वे तीन दिनों तक लग्न व मेहनत कर थ्रामाकॉल कटिंग एवं प्लास्टिक पाईप फ्रेम तैयार कर पुरा किया. रामतीर्थ मंदिर में वह प्रत्येक वर्ष इस तरह मंदिर स्वरुप नाव को तैयार करता है.

इसे भी पढ़ें :-

जमशेदपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर नदी घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब, पवित्र संगम पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

नाव बना आकर्षक का केंद्र – रामतीर्थ मंदिर वैतरणी नदी तट पर नाव पहुंचते ही श्रद्धालुओं का भीड़ जुट गई. सभी कोई कैमरे में फ़ोटो खींचने लगे तो कोई सेल्फी लेने लगे. काफ़ी संख्या लोग जमा हुए और वैतरणी नदी में संजीव द्वारा बनाए गए नाव को विसर्जित करने का नजारा देखा.

सियाल जोड़ा में कार्तिक पूर्णिमा पर किया बालक भोजन
सियालजोड़ा गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 30 हंडियों में भोग बनाकर निर्धन बच्चों को भोग वितरण किया. इस वितरण में सियाल जोड़ा एवं तुड़साई टोले के छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर भोग का सेवन किया.

भोग प्रसाद वितरण में चन्द्रलाल महतो, अमृत महतो, कुन्दनलाल महतो
सिवानी कैवर्त, सुभाष कैवर्त, संजूलता महतो, गोहमी महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.

http://जमशेदपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर नदी घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब, पवित्र संगम पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version