Chaibasa:- निषाद समाज की अहम बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष 134 वां वार्षिक देवी पूजा करने का निर्णय 7 मई 2023 दिन रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के प्राचीन शीतला मंडप एवं ग्राम देव का पासुबेड़ा गांव में धूमधाम से करने का निर्णय हुआ. इस अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ परंपरा को निभाते हुए मां शीतला एवं ग्राम देव बाबा की श्रद्धा पूर्वक पूजा एवं आराधना की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- जिला संघ के अध्यक्ष बने वीरसिंह तापे और सचिव बने रोहन निषाद जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

ज्ञात हो कि पासुबेड़ा गांव में वार्षिक देवी पूजा आदिकाल से निषाद समाज के लोग करते आ रहे हैं, यहां का मां शीतला का मंडप काफी पुराना, चर्चित और प्राचीन है. जो जागृत होने के साथ यहां के लोगों को आस्था से जोड़ती है. दूर दराज से लोग यहां पूजा- पाठ करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मानसिक करते हुए मां की आराधना करते हैं. यहां के पूजा का विशेष महत्व है जो पूरे धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ की जाती है. जिससे गांव के लोगों को सुख शांति और समृद्धि मिलती है. इस पूजा को करने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलता है एवं गर्मी की तपिश थोड़ी कम होती है ऐसी मान्यता है. विभिन्न समाज के लोग अपने-अपने रीति रिवाज से मां शीतला की पूजा एवं आराधना करते है.

इस बैठक में श्याम लाल निषाद, विश्वनाथ निषाद, महेंद्र निषाद, वासुदेव निषाद, बांकु निषाद, पुजारी अनिल निषाद, हेमराज निषाद, मेघराज निषाद, बबलू निषाद, सुंदर निषाद, विनोद निषाद, दिनेश निषाद के साथ अन्य, गांव के निषाद समाज के लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Chaibasa : डायन बताकर हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version