1

Chaibasa (चाईबासा) : राखी पर्व के मौके पर जहां बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा और स्नेह का वचन लेती हैं, वहीं इस पवित्र दिन में कई बहनों ने एक अनोखी पहल की है. ओड़िशा और झारखंड के सीमांत में जराईकेला क्षेत्र के कुछ महिलाएं व युवतियों ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर क्षेत्र में चल रहे मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा जैसे अवैध गतिविधियों को बंद करने की मांग की है.

जमशेदपुर पुलिस के पेट्रोलिंग करने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में आखिर कैसे चल रहा है हब्बा-डब्बा, पुलिस पर उठ रहे सवाल

झारखंड सीएम को किया ट्वीट

महिलाओं ने खत में लिखा कि इन अवैध जुआ और सट्टा केंद्रों के कारण समाज में अपराध और नशाखोरी बढ़ रही है, जिससे परिवार और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है.

ओड़िसा सीएम को किया ट्वीट

उन्होंने दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि इस पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र को इन बुराइयों से मुक्त कराया जाए. स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए इसे समाज सुधार की दिशा में एक मजबूत कदम बताया है.

हब्बा डब्बा खेल करवाते लोग

बहनों का यह संदेश सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता का बना प्रतीक

राखी के इस अवसर पर बहनों का यह संदेश सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता का प्रतीक बन गया. लेकिन दोनों राज्य के मुख्यमंत्री यह जुआ खेल को बंद करवाने में कितना दिलचस्पी लेता है उसपर इन बहनों की निगाहे टिकी हुई है.

क्या दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बहनों को देंगे उपहार

अब देखना है कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री कितनी पहल करते हैं और अपने राज्य की बहनों को उनके द्वारा रक्षाबंधन पर मांगा गया ये उपहार कब तक भेंट स्वरूप देते हैं ये देखने वाली बात है.

 

http://हब्बा डब्बा खेल बंद कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 पुलिस कर्मी घायल, 6 को लिया गया हिरासत में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version