Chaibasa:- भारत सरकार गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा गणतंत्र दिवस 2023 के पूर्व सैकड़ों केंद्रीय और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न पुलिस पदकों की अधिसूचना जारी की गई है. जिसमे पश्चिमी सिंहभूम जिले के 3 पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदक देने की घोषणा की है. इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 3 पदक शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की है. जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक आदि से सम्मानित किया गया है.

 

इस परिप्रेक्ष्य में अर्जुन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिलाबल जो (सौदे कैम्प) अभियान टीम में प्रतिनियुक्ति के दौरान पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमाण्डर सालु बुढ़ को मुठभेड़ में मार दिया गया। जिसमें इनके द्वारा अदम्य साहस का परिचय दिया गया. इस हेतु इन्हें वीरता के लिए (PMG) प्रदान किया गया हैं.

इसी क्रम में तुफैल खॉ, पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा चाईबासा जिला बल में पदस्थापन के दौरान सफल नक्सली अभियान एवं उनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान एवं लोकसभा चुनाव-2019, विधानसभा चुनाव-2019 के साथ-साथ कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन किया गया. इस हेतु इन्हें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (PMMS) प्रदान किया गया हैं.

बसंत कुमार पासवान, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा चाईबासा जिला में पदस्थापन के दौरान लोकसभा चुनाव-2019 विधानसभा चुनाव-2019 एवं कोविड-19 में महत्वपूर्ण योगदान के साथ-साथ कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया गया. इस हेतु इन्हें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (PMMS) प्रदान किया गया है.

 

 

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version