1

Chaibasa (चाईबासा) : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा जगन्नाथपुर अनुमंडल अवस्थित गुआ शहीद स्थल का निरीक्षण किया गया. आगामी 08 सितंबर को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन का गुआ शहीद स्थल में श्रद्धांजलि सभा प्रस्तावित है. 

गुआ के शहीद अमर रहे, जल जंगल और जमीन की रक्षा हेतु शहीद होने वाले गुआ के शहीदों के योगदान भुलाया नहीं जा सकता है : सांसद गीता कोड़ा

जिला उपायुक्त के द्वारा गुआ शहीद स्थल, हेलीपैड, सभा स्थल सहित अन्य स्थानों का भौतिक अवलोकन किया गया. उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्य दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारी को लेकर उनके द्वारा टेंट की व्यवस्था आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, समुचित लाइट साउंड की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया.

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंन्तजाम और सुरक्षा तंत्र मजबूत रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और जगन्नाथपुर, सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी और पुलिस विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

http://गुवा शहीद दिवस : तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय पुलिस की गोली से शहीद हुए थे लोग, आंदोलन के नाम पर बनी जेएमएम ने भी कुछ नही किया : मधु व गीता कोड़ा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version