Chaibasa:- आगामी आठ सितंबर को गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुआ चलें. इस अभियान के साथ आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम के द्वारा टोन्टो प्रखण्ड के रोमारा-बाईहातु में युवाओं के आम सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के माध्यम से आठ सितम्बर को गुआ के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपील किया गया.

युवा महासभा की टीम ने जानकारी दी है कि सैकड़ों बाईक रैली के माध्यम से गुआ चलेंगे. प्रातः सात बजे महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा से प्रस्थान करेगी और गुआ एवं बुन्डु-रोवाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. युवा महासभा की टीम ने अाम लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया. साथ ही आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टोन्टो प्रखण्ड कमिटि का गठन किया गया.

जिसमें सर्वसम्मति से प्रखण्ड कमिटि में लोगों को चयन किया गया –
अध्यक्ष – राजेश उर्फ विष्टुम हेस्सा
उपाध्यक्ष – मनोहर लागुरी
सचिव- बामन चंद्र बलमुचू
कोषाध्यक्ष- गोमदो अलदा

नये पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, संगठन सचिव सुशील सवैंया, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, जिलाध्यक्ष गलाय चातोम्बा, सदस्य रमेश बिरूवा,सदर अनुमंडल अध्यक्ष एलिस बोदरा, उपाध्यक्ष अयन सुंडी, सचिव बहादुर कालुन्डिया, कोषाध्यक्ष चाहत देवगम, संयुक्त सचिव रामेश्वर बिरूवा,ओएबन अर्जुन हेम्ब्रम, मुण्डा पूर्णचंद्र बलमुचु, लादुरा हेस्सा, टोटो दियुरि उर्फ माटा बिरूवा, मंगलसिंह बलमुचू, जुगसिंह बलमुचू, जानो बलमुचु, महेश बिरूवा, अर्जुनसिंह बलमुचू, बुधराम हेम्ब्रम,लंका अल्डा, आकाश अल्डा, सेलाय बलमुचू, बुधनसिंह बलमुचू, दोसमा, सोमवारी, जेमा, पालो, सुखमति बलमुचू आदि लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version