1

Adityapur: केतुका परिवार रोड नंबर 31 आदित्यपुर 2 द्वारा स्वर्गीय आर एस सिंह के 86वें जन्मदिन के अवसर पर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक  हाई स्पीड एयर कूलर डोनेट किया गया।

ये भी पढे:- Adityapur Jankalyan Morcha PIL Preparation: जनकल्याण मोर्चा जिंदल व आदित्यपुर नगर निगम के विरुद्ध पीआईएल तैयारी में, 10 दिनों का अल्टीमेटम

इस अवसर पर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर अखिलेश कुमार आदित्यपुर आरपीएफ थाना के थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर नए कूलर का सेवा आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ किया गया.इस अवसर पर कैतुका परिवार आदित्यपुर के अधिवक्ता ओम प्रकाश,आनंद प्रकाश, सुनील कुमार, संजय कुमार, पर्यावरण विद् अभियंता अमरेश कुमार, अधिवक्ता अंकित कुमार, अभिजीत कुमार (पीयूष ),श्रवण कुमार,मदन सिंह,अरविंद कुमार सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. विदित हो  कि स्वर्गीय  आर. एस.सिंह  जी एक सामाजिक व्यक्ति थे उन्होंने टाटा स्टील  के मशीन  शॉप से  फोरमैन के पद से  सन 2000 में अवकाश प्राप्त करने के बाद बुजुर्गों के लिए वृद्ध शांति निकेतन आदित्यपुर की स्थापना की एवं संस्थापक अध्यक्ष रहे. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के स्थापना काल में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के कंस्यूलैटिव कमेटी के प्रथम सदस्य भी रहे है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version