Chaibasa :- अपनी चार सुत्री मांगों को लेकर अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के आह्वान पर नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय, टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा एवं अन्य विद्यालयों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य निष्पादित किया.

 

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश सिंह एवं जिला महासचिव उपेंद्र सिंह के आह्वान पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी चार सुत्री मांगों को लेकर कल यानि चार नबंवर से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है. इसके तहत 4 एवं 5 नबंबर को राज्य के तमाम शिक्षक सरकार के अड़ियल रवैये के कारण अपना विरोध जताने के लिए काला बिल्ला लगाकर दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे. दूसरे चरण में 7 से 12 नबंबर को स्थानीय सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात सरकार तक पहूँचाने का कार्य करना है. तीसरे चरण में 19 नबंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव एवं अंतिम चरण में 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करना शामिल है.


उन्होने बाताया कि चार सुत्री मांगों के अंतर्गत एम० ए० सी० पी०, छठे वेतनमान में उत्क्रमित वेतनमान का लाभ देना, अंतर जिला स्थानांतरण का मार्ग प्रशस्त करना एवं शिक्षकों को विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना शामिल है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version