Chaibasa :- चाईबासा शहर के आसपास क्षेत्रों में संचालित करने वाले अवैध लॉटरी का मास्टरमाइंड के आत्मसमर्पण करने के बाद भी गुर्गो ने अवैध लॉटरी कारोबार का बागडोर अपने हाथों में ले लिया है. अवैध लॉटरी का मास्टरमाइंड सिकंदर यादव के जेल जाने के बाद भी चाईबासा शहर में अवैध लॉटरी का कारोबार अब भी धड़ल्ले से चल रहा है. लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी करने का कार्य जारी है.

PR ब्रांड का 17 मार्च 2023 का टिकट

चाईबासा में अब भी संचालित 17/03/2023 का PR ब्रांड का प्रतिबंधित लॉटरी मिला है जो यह बताता है कि पुरे शहर मे अब भी अवैध लॉटरी का कारोबार बदस्तूर जारी है. इसके साथ ही प्रतिबंधित लॉटरी नेटवर्क के चेन को क्रैश करना चाईबासा पुलिस के बड़ी चुनौती बन गई है. PR ब्रांड का अवैध लॉटरी शहर में अब मुनकी शर्मा के द्वारा संचालित किया जा रहा है. उसके गुर्गों के द्वारा प्रतिदिन अवैध लॉटरी के धंदेबाज बिना नंबर वाली काले रंग की KIA वाहन में सवार हो कर अवैध लॉटरी के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. सूत्र की माने तो इस गैंग के मुख्य किरदार के मुनकी शर्मा, गोलू यादव, सूरज साव, अभिशेख कुमार दीक्षित ऊर्फ राजा मिलकर प्रतिदिन लाखों रुपए वारे-न्यारे करने में लग गए हैं एवं लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version