Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त जिले के सबसे प्राचीनतम एवं प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लबों में से एक फ्रेंड्स क्लब चाईबासा अपने स्थापना काल का स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है। 1973 में स्थापित यह क्लब अपने पचासवें बर्ष पूरे होने के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में आज पूर्वाह्न 8 बजे तीन किलोमीटर के ओपन रोड रेस का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 89 प्रतिभागियों ने शिरकत की। इन प्रतिभागियों में 55 पुरुष एवं 34 महिलाओं ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें :-

Chaibasa Cricket Team : दिव्यांशु के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-16 क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, जानें कैसे टीम में किया गया शामिल

शहीद पार्क से प्रारंभ हुए इस रोड रेस को सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री शशींद्र कुमार बड़ाईक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री दिलीप खलखो ने झंडा दिखाकर रवाना किया। प्रारंभ विंदु शहीद पार्क से शुरू होकर यह रेस रुंगटा चौक, बाँध पाड़ा टुंगरी, पोस्ट ऑफिस चौक एवं सदर थाना होते हुए बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुआ। पुरे दौड़ के दरम्यान फ्रेंडस क्लब के सदस्य चिकित्सा व्यवस्था के साथ सहयोग के लिए बने हुए थे।
रोड रेस के सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान लालु कालुंडिया, द्वितीय स्थान तुरी कांडेयांग एवं तृतीय स्थान चिरंजीत पुरती ने प्राप्त किया। महिला प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए हीरामुनी दिग्गी एवं दिलकी पाडेया को सांत्वना पुरस्कार के लिए अलग से चयनित किया गया।

स्वर्ण जयंती समारोह के दूसरे चरण में पूर्वाह्न 11 बजे से आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में वर्ग 8 से वर्ग 10 के बच्चों के लिए अंतर स्कूल क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के अलग – अलग विद्यालयों से दो बच्चों के समूह में आए कुल 25 ग्रुप ने भाग लिया।

इस क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के समूहों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 5 समूह के प्रतिभागियों को अंतिम चक्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फाईनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले पाँचों समूहों के बच्चों को उनके विद्यालय के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। अंतिम रुप से चयनित प्रतिभागियों का फाईनल राउंड रविवार 10 दिसंबर को पिल्लई टॉउन हॉल में अपराह्न 6:30 बजे से आयोजित होगा जहाँ प्रतियोगिता के बाद सफल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

फ्रेंडस क्लब चाईबासा के स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन समिति के सचिव श्री सुप्रियो फौजदार ने बताया कि आगामी रविवार यानी 10 दिसंबर को स्थानीय नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में ही दो ग्रुप में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत ग्रुप-ए में कक्षा 4 एवं कक्षा 5 के विद्यार्थी तथा ग्रुप – बी में कक्षा 6 कक्षा 7 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

http://Chaibasa Cricket Team : दिव्यांशु के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-16 क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, जानें कैसे टीम में किया गया शामिल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version