1

धनबाद: दीपावली का त्यौहार नजदीक है लोग अपने-अपने घरों के साफ-सफाई में जुटे हुए हैं. दीपावली के शुभ अवसर पर लोग अपने घरों की साफ सफाई के लिए चुना का अधिकतर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसी मौके का फायदा उठाते हुए धनबाद में एक कंपनी के द्वारा ग्राहकों को नकली चुना लगाया जा रहा था. पूरे मामले का पर्दाफाश किया गया है और पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. फिलहाल संचालक फरार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

गौरतलब है कि दीपावली के मद्देनजर बाजार में डुप्लीकेट चुना (लाइम) धड़ल्ले से खपाया जा रहा है, इसका नुकसान ट्रेडमार्क व्यापारियों को हो रहा है. गोविंदपुर में सोमवार को एक मामला उस वक्त उजागर हुआ जब बरवा पूर्व में गिरिडीह के कारोबारी के शिकायत पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली चुना जप्त किया गया.

कारोबारी के वकील आदित्य कुमार ने बताया कि कई वर्षों से उक्त फैक्ट्री में उनके क्लाइंट के ब्रांड ताज (लाइम) की डुप्लीकेट सामग्री बनाई जा रही थी जिसका कॉपीराइट एवं ट्रेड लाइसेंस उनके क्लाइंट के पास है. अखबारों में इश्तहार देने एवं बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी डुप्लीकेशी नहीं रुकी. जिस कारण उनके क्लाइंट के व्यवसाय पर असर पड़ रहा था उनका गुडविल भी खराब हो रहा था.

आज गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई और 100 पैकेट से अधिक नकली चुना जब्त किया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा पुलिस उसके गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बाइट:–आदित्य कुमार–वकील

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version