Chaibasa :- हिन्दू नववर्ष पर मंगलवार को संपूर्ण हिन्दू समाज ने जय श्री राम, जय श्री राम, भारत माता की जय आदि जयघोष के बीच चक्रधरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली. इस शोभा यात्रा में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के हजारों युवा, महिला शामिल होकर जय श्रीराम का उद्घोष किया.

हिन्दू नववर्ष की शोभायात्रा में शामिल लोग

इसे भी पढ़ें :- http://बैल बेचने में हुए विवाद मे हत्या, कोर्ट ने सुनाई 10 हजार जुर्माना के साथ आजीवन कारावास की सजा

इससे पूरा माहौल पूरे रास्ते गुंजाता रहा. शोभायात्रा में शामिल हर युवा व महिला के हाथों में भगवा झंडा लिए चल रही थी. पूरे रास्ते भगवा झंडा लहराते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई. शहर विभिन्न मुहल्लों से युवाओं ने पैदल ही जुलूस निकल कर पोटका पहुंचे. जहां पर नववर्ष शोभायात्रा को भव्य रूप दिया गया. ग्रामीण क्षेत्र से भी जुलूस निकल कर पोटका पहुंचे. शाम पांच बजे पोटका शिव मंदिर में पूजा पाठ के बाद जय श्रीराम की जयघोष करते हुए एवं भगवा झंडा लहराते हुए शोभायात्रा शहर की ओर प्रवेश किया. यह दृश्य काफी मनमोहक रहा चारों ओर सिर्फ भगवा ही भगवा नरज आ रहा था. पूरे रास्ते डीजे के धून पर युवा नाचते झुमते चल रहें थे. रास्ते भर लोग घरों से निकल कर जुलूस को निहारते रहे. हर कई उत्साह में शामिल हुए और गवाह बने शोभायात्रा पोटका से निकल पर सोनुआ बस स्टैंड हनुमान मंदिर पहुंचा के लिए रवाना हुआ. जहां हनुमान चालीसा का पाठ हुआ संध्या महाआरती होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में शामिल महिलाएं

इसे भी पढ़ें :- अरविंद एवं आयुष का शानदार प्रदर्शन, पश्चिमी सिंहभूम ने पाकुड़ को हराया

बता दें कि शोभा यात्रा को लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील था. जुलूस में पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, भाजपा नेता अशोक षाड़गी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जे जे षाड़ंगी, गोनू जयसवाल, शेष नारायण लाल, सुरेश साव, संजय पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा, राजू प्रसाद कसेरा, छोटू ठाकुर, मजदूर नेता सिकंदर जमुदा, मनोज भगेरिया, अवध खेरवाल, समेत काफी संख्या में शहर के व्यापारी समाजसेवी और महिलाएं शामिल थी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version