1

Chaibasa :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा विश्वनाथ शुक्ला ने मतदाता दिवस के महत्व, उद्देश्य और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए चाइबासा कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारीयों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई.

विज्ञापन
विज्ञापन

डालसा सचिव और एलएडीसी के अधिकारियों ने किया मंडल कारा के विचाराधीन बंदियों से मुलाकात, महिला बंदियों को दी गई आवश्यक सामग्रियां

उन्होंने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है, जहां प्रत्येक नागरिक को वोट देने का मूल अधिकार है. उन्हें अपने नेता को चुनने का अधिकार है जो देश का नेतृत्व करने, आम लोगों की समस्याओं को हल करने तथा परिवर्तन लाने में सक्षम हो. इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर उनका नामांकन बढ़ाना है.

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने आगे कहा कि 25 जनवरी भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का स्थापना दिवस है जो 1950 में अस्तित्व में आया. मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह दिन पहली बार 2011 में मनाया गया था. 

विज्ञापन

http://चाईबासा : डालसा के द्वारा मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन, 5 मामलो का हुआ निष्पादन, 7 बंदियों के रिहाई का आदेश*

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version