Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा, एनएसएस बीएड यूनिट की ओर से वालंटियर्स के द्वारा वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर नुक्कड़ नाटक किया गया. नुक्कड़ नाटक के द्वारा उन्होंने एड्स के कारण, बचाव और सावधानी प्रस्तुत किया. वालंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूक होने का संदेश दिया.

इसे भी पढ़ें :-

Alumni Meet in Women’s College on March18 : महिला कॉलेज चाईबासा में पूर्व छात्राओं का Alumni Meet 18 मार्च को, आयोजन को लेकर हुई बैठक

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल दुनिया भर में वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1 दिसंबर 1988 से हुई थी. इसका उद्देश्य लोगों में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

मौके पर एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर ने कहा की नुक्कड़ नाटक वह माध्यम है जिसके द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है.

कोई भी शिक्षण संस्थान समाज का प्रतिनिधित्व करती है यहाँ उपस्थित छात्राएँ स्वयं जागरूक होंगी, और अपने पूरे परिवार को जागरूक करेंगी. मोबारक करीम हाशमी ने कहा कि जागरूक ही बचाव है.

इस अवसर पर प्रो माधुरी खलखो, डॉ राजीव नामता, सितेंद्र रंजन, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा, डॉ अंजना सिंह, डॉ मीरा, डॉ रूबी, मालती, शताब्दी दत्ता, कुमारी आरती, सुमन कुमारी, प्रियंका मित्रा, चंद्रमोहन हेंब्रम, एम.एड. प्रशिक्षु और महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राएँ उपस्थित हुए.

http://Alumni Meet in Women’s College on March18 : महिला कॉलेज चाईबासा में पूर्व छात्राओं का Alumni Meet 18 मार्च को, आयोजन को लेकर हुई बैठक

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version