Chaibasa :- रेलवे कॉलोनी पार्क चाईबासा स्थित में “सूरी केन कराटे” प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं यलो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन सूरी केन कराटे के अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक हंसी संजय प्रसाद एवं झारखंड राज्य के उप प्रशिक्षक सेंसाई श्यामल दास के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा स्थित कराटे प्रशिक्षण केन्द में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंगं परीक्षा का हुआ आयोजन

शिविर में भाग लेने वाले सभी कराटेकारों को सूरि केन कराटे के किहोन, काता व कुमिते का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के उपरांत कराटेकारों का ग्रेडिंग परीक्षा लिया गया. कराटेकारों का नाम
पाखी दास, टीया सेन, आराध्या प्रसाद, निर्मल होनहागा, शुभम ताती, गौरव कुमार, आयुष बोदरा, आदर्श प्रसाद, आशीष हेसा, सभी सफल कराटेकरो को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. शिविर के अंत में हांसी संजय प्रसाद ने सभी कराटे कारो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्रशिक्षक सेंसाई श्यामल दास के प्रशिक्षण की प्रशंसा की. इस अवसर पर अन्नू पूर्ति, उर्मिला होनहागा, विनोद मुंडा एवं कई खिलाड़ी उपस्थित थे.

http://राष्ट्रीय इप्टा के 80 वर्ष पूरे होने पर चाईबासा शाखा ने मनाया स्थापना दिवस

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version