Chaibasa :-  नेशनल एससी एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, रांची कार्यालय के द्वारा ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, टिक्की – पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के सहयोग से एक दिवसीय एमएसएमई पंजीयन शिविर का आयोजन चाईबासा में किया गया था.

शानदार रहा डीएवी चाईबासा 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम: 97.2% अंकों के साथ फैज खान स्कूल टॉपर

शिविर में उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाले युवाओं को कई प्रकार के व्यापार संबंधी पंजीयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं एमएसएमई संबंधित पंजीयन नि:शुल्क उद्यम सर्टिफिकेट, National Small Industries Corporation (NSIC), MSME Mart के लिए कागजात उपलब्ध कराई गई और ऑनलाइन पंजीयन कर सर्टिफिकेट कुछ समय मे उपलब्ध कराई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल एससी एसटी हब रांची कार्यालय के अधिकारी राहुल कुमार एवं टिक्की-पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के अध्यक्ष अनिल हेंब्रम एवं टीम के अलावा पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के नए एवं पुराने उद्यमीगण शामिल हुए. शिविर को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अनिल हेंब्रम ने बताया कि इस तरह का शिविर प्रत्येक माह प्रत्येक प्रखंडों में लगाए जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में लाया जा सके एवं शिविर में अधिकांश प्रमाण पत्र नि: शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

 

उन्होंने बताया कि जल्द ही GeM पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें GeM से संबंधित संपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी. पंजीयन से लेकर बीड डालने तक सभी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम मुख्य रूप से हरीश कुंकल, सचिव अनमोल पिंगुआ, मंटू बिरुआ, बेला जेराई, रिमिल पाडेया कोषाध्यक्ष महेन्द्र लांगुरी, लखन लागुरी, नारायण सवैया, सुषमा बोदरा, मनीष आल्डा, कृष्ट सुशांत हेम्ब्रम, बिरागिनी गागराई, मोहन देवगम, राजेन्द्र सुंडी, दीपक दुबिड, उमाशंकर पाडेया उपस्थित थे.

http://कांग्रेस केवल चुनाव में ही नहीं, बल्कि 24×7 जनहित में कार्य करने वाली दल है : राजेश ठाकुर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version