Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर प्रखंड के मोंगरा पंचायत भवन (महातीसाई) में पंचायत मुखिया स्मिता सिंकु की अध्यक्षता में एस्पायर के तत्वधान में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखिकरण का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया व विभिन्न वार्ड के सदस्य शामिल हुए। उन्मुखिकरण में एस्पायर के सीएफ बिशाल गोप और एलएफ मधुसूदन सिंकु द्वारा एस्पायर द्वारा पिछले पांच साल से मोंगरा पंचायत में संचालित कार्यक्रम गतिविधि व बाल अधिकार व शिक्षा अधिकार कार्य में हुए उपलब्धियों और चुनौतियों व वर्तमान मौजुद समस्याओं के बारे जानकारी दी गई। विशेषकर उन्मुखिकरण में मोंगरा पंचायत के हर वार्ड को बाल श्रममुक्त व बाल बाल विवाह मुक्त टोला बनाने के लिए स्कूल जाने वाले व स्कूल नही जाने वाले (6-14 वर्ष) के बच्चों के शैक्षाणिक स्थिति एवं स्कूल छुटे बच्चों को स्कूल नमांकन की योजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। इसके आलावे 0-18 बच्चों के अधिकारों व उनके स्वास्थ्य शिक्षा तथा पोषण व सुरक्षा को लेकर भी जागरुक किया गया।
उन्मुखिकरण में आंगनबाड़ी टू स्कूल नमांकन व एस्पायर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के नर्सरी बच्चों के शिक्षा स्तर को मजबुत किये जा रहे सहयोग के बारे जानकारी दी गई। इसके आलावे बालक और बालिका सेतू पाठ्यक्रम केंद्र सियालजोड़ा व जगन्नाथपुर में उम्र सापेक्ष दक्षता ले रहे आउट आफ स्कूल बच्चे और जुलाई 2022 में इन बच्चों को उनके पोषक क्षेत्र में नमांकन कर शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने योजनाओं से भी अवगत कराया गया। इसके आलावे सभी वार्ड में 6-14 के अनमांकित बच्चों को पोषक क्षेत्र के स्कूलों में नमांकन करवाने में सहयोग करने की भी जानकारी दी गई। इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अपने वार्ड को बाल श्रम मुक्त वार्ड बनाने हेतू जुलाई के अंत तक सामुदायिक जागरुकता अभियान बैठक के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया और स्थान, समय और तिथि भी निर्धारित की। जिसमें13 जुलाई को काकुईता जंगलबासा, 15 जुलाई मोंगरा, रुगड़साई व मैरमसाई, 16 जुलाई काकुईता मरांगसाई, 17 जुलाई बलियाडीह, मानकीसाई, महातीसाई व हेस्सापी, 20 जुलाई चोटोसाई तथा 24 जुलाई को काकुईता मुंडासाई में सामुदायिक जागरुकता शिविर बैठक किया जायेगा।
उन्मुखिकरण में मुखिया स्मिता सिंकु, पंचायत समिति सदस्य समिलन गागराई, उपमुखिया ज्योति सिंकु, वार्ड सदस्य लखन सिंकु, मार्शल सिंकु, शकुंतला सिंकु, जसमति सिंकु, सुनाय केराई, सुनीता सिंकु, पदमनी हेम्बसम, मार्शल सिंकु, रोजगार सेवक गुड्डु तांती, समाजिक कार्यकर्त्ता अजित कुंकल, एस्पायर कार्यकर्त्ता मधुसूदन सिंकु, जानकी पिंगुवा, रमेश सिंकु, प्रिति बोयपाई अन्य शामिल थे।