Chaibasa :- खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत होरलोर गांव में “देंगा-देपेंगा ट्रस्ट” द्वारा एक दिवसीय तालाब आधारित कृषि प्रणाली किसान मेला आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों किसानों ने वैज्ञानिक कृषि मॉडल को प्रस्तुत किया और 10 स्टाल लगाए गए थे. जिसमें तालाब व कृषि से संबंधित मछली, मुर्गा, बतक, भेड़-बकरी के अलावे, कृषि उत्पादन फसल दाल, साग-सब्जियों एवं फल का प्रदर्शन दिखाया. उसमें से बेहतरीन रूप से कृषि करने वाले तीन किसान राहुल लुगुन, जगन्नाथ बानरा और बड़कुवँल हेंब्रम को सम्मानित किया गया.

देंगा-देपेंगा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ननिका पुरती, सचिव सरस्वती कालुंडिया और अंजिता लागुरी ने सभी अतिथियों को हतर देकर और ताज पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन ट्रस्ट के सदस्य साधु हो’ ने किया। मुख्य अतिथि खूंटपानी प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा विशिष्ट अतिथि में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जागो महतो, अतिथि विधायक प्रतिनिधि दुर्गाचरण पाड़ेया टाटा स्टील फाउंडेशन से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पार्थ सारथी उपस्थित हुए। इस किसान मेला के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि इस मॉडल से समेकित खेती करने से निश्चित ही किसानों का विकास संभव है और भविष्य में इस आयोजन को सरकार और ट्रस्ट के सहयोग से बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे। जिससे अधिक से अधिक किसान इससे प्रभावित और प्रेरित होंगे। इस किसान मेला को सफल बनाने में विशेष रूप से ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह होनहागा, महेश कुजुर और पांडू गगाराई ने विशेष योगदान दिया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version