Chaibasa :- जगन्नाथपुर प्रखंड के जैंतगढ़ पंचायत अंतर्गत शहीद ग्राम राजाबासा में शहीद पोटो हो के वंशजों के लिए बन रहे आवास के घटिया निर्माण के विरुद्ध पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष सह जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजाबासा के ग्रामीणों के साथ दिया. ग्रामीणों की शिकायत है की शहीद ग्राम राजाबासा में बन रहा आवास काफी घटिया तरीके से संवेदक अमित सिंह के द्वारा बनाया जा रहा है.

 

ज्ञापन सौंपते हुए लोग

लाभुक संतोष कुंकल ने कहा कि 4 साल पूर्व उनको आवास मिला था जो अब तक अधूरा है. आवास में लगा ईंट पानी के संपर्क में आने से गल रहा है. लाभुक शुरू बालमुचू ने कहा कि उनका घर ढलाई तो हुआ मगर छत से पानी टपकता है. घर पर खिड़की दरवाजा अधूरा है. ये स्तिथि अन्य लाभुकों के साथ है. जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के मिलीभगत और प्रखंड विकास पदाधिकारी जगन्नाथपुर के लापरवाही के कारण संवेदक अमित सिंह के द्वारा मनमर्जी तरीके से शहीदों के वंशजों के आवास को घटिया तरीके से बनाया गया है. लाभुक जान जोखिम में डालकर घर पर रह रहे हैं. घनश्याम चंपिया के पुराने घर को तोड़कर आवास तो बनाया जा रहा है. लेकिन वो भी स्कूल घर में रहने को विवश है. मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि सरकार और सरकारी पदाधिकारी शहीदों के नाम पर 1 जनवरी को राजाबास गांव पोटो हो के शहीद स्थल पर माल्यार्पण करने चले जाते है पर गांव की स्तिथि देखने नही जाते की आवास में कितने बड़े पैमाने पर लूट चल रहा है.

ज्ञात हो की शहीद पोटो हो 1837 के कोल विद्रोह में अंग्रेजो के विरोध उलगुलान करने के कारण अंग्रेजो के द्वारा फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया था. राज्य सरकार के द्वारा कोल विद्रोह के नायक पोटो हो के सम्मान में राजाबासा को शहिद ग्राम का दर्जा दिया है. मगर शहीद ग्राम भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है. मौके पर वार्ड मेंबर सुखमती पूर्ति, कानू राम सोय, कार्तिक सोय, दुबलिया सोय, जीवन सोय, सुरेश सोय, कृष्णा तिरिया, नरसिंह पूर्ति, नितिमा जोजो, बेलो सोय आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version