Jamshedpur (जमशेदपुर) : नोआमुंडी आयरन माइंस के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर टाटा स्टील एमई स्कूल के छात्रों के लिए ओपन क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नोआमुंडी, झारखंड और भारत के धरोहर से संबंधित रोचक सवाल पूछे गये.
टाटा स्टील, नोवामुंडी की महिला कर्मचारियों को खान मंत्रालय ने किया अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
इस अवसर पर कार्यक्रम में चीफ एचआर, ओएमक्यू संजय कुमार सतपति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. श्री सतपति ने ओपन क्विज में प्रतिभागी बच्चों से प्रश्न पूछकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया.
स्कूल हाॅल में विभिन्न राउंड में आयोजित ओपन क्विज का संचालन कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के उदय प्रकाश सिंह ने किया जिसमें 80 से ज्यादा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. ओपन क्विज के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच टाटा स्टील द्वारा नोआमुंडी के सौ वर्षों के सतत विकास एवं गौरवपूर्ण अतीत और वर्तमान पहलुओं से रुबरु कराना था.
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अमर नाथ मिश्रा, शिक्षिका अंजूला पंडा, टाटा स्टील एचआर टीम से निधि सिंह, प्रतिमा मंडल के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी.