Chaibasa (चाईबासा) : गुवा सेल खदान क्षेत्र में सोमवार की सुबह मैकेनिकल एवं माइनिंग विभाग के ऑपरेटरों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर चार घंटे तक काम पूरी तरह ठप रखा। यह प्रदर्शन झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के नेतृत्व में जीरो प्वाइंट स्थित कार्यस्थल पर किया गया, जिससे खदान क्षेत्र की गतिविधियाँ सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ठप रहीं।
ऑपरेटरों का कहना था कि कार्यस्थल पर कीचड़, असुविधा और सुरक्षा संसाधनों की कमी के कारण काम करना मुश्किल हो गया है, परंतु प्रबंधन द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं किया गया। इसके विरोध में सभी ऑपरेटरों ने सामूहिक रूप से आंदोलन किया।
प्रबंधन मौके पर पहुँचा, दिया आश्वासन
आंदोलन की सूचना मिलते ही गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुँचे और ऑपरेटरों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले अलग रेस्ट रूम का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही अन्य सभी मांगों पर भी सकारात्मक पहल की जाएगी।
इसके बाद यूनियन नेताओं की सहमति से आंदोलन समाप्त किया गया और कार्य पुनः शुरू हुआ।
ऑपरेटरों की मुख्य मांगें हैं कि समान कार्य का समान वेतन लागू किया जाए, मिट्टी एवं डिस्पैच का पैसा 1000 रुपए तुरंत दिया जाए, रिक्रूटमेंट से जुड़े लंबित भुगतान का निपटारा हो, रेस्ट रूम एवं शौचालय की उचित व्यवस्था, डोजर ऑपरेटरों को हाई स्किल्ड मजदूरी की श्रेणी में रखा जाए, कार्यस्थल पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आंदोलन में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, रोहित पांडे, चंद्रिका खण्डाईत, किशोर सिंह, संजय बहादुर, संजय सांडिल सहित बड़ी संख्या में ऑपरेटर शामिल थे।