Chaibasa:  मतकमहातु पंचायत के दिरीगोड़ा (टुंगरी) में बुधवार को मतकमहातु के ग्रामीणों ने खाता संख्या-380 तथा प्लॉट संख्या-1192 व 1208, रकवा- क्रमश: 0.38 डिसमिल तथा 0.15 डिसमिल जमीन पर बन रहे पक्के मकान के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए उसे बंद करवा दिया गया. इससे दोनों पक्षों में कहा-सुनी भी हुई.

कोल्हान भूमि बचाओ समिति के नेतृत्व में रैयतों ने 4 एकड़ जमीन पर किया दखल

ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण कालीचरण दास नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा है जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ा गुईरा का रहनेवाला है. कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवाने के बाद दावा किया कि यह जमीन मतकमहातु के रैयत स्वर्गीय सेड़ेगा हो और पांडू हो पिता स्वर्गीय रेंगो हो के नाम पर खतियान में दर्ज है. फिलहाल इस पुश्तैनी जमीन पर उनके वंशज चाहत देवगम, प्रकाश देवगम तथा समीर देवगम का दखल है.

चाहत देवगम ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने कभी भी इस जमीन को किसी को नहीं बेचा है. ऐसे में हमारी इस एसटी जमीन को एक गैर आदिवासी कालीचरण दास कैसे खरीद सकता है. जबकि सीएनटी एक्ट इसकी अनुमति नहीं देता है. इससे ही पता चलता है कि यह निर्माण गैरकानूनी है. वहीं मकान बनवा रहे कालीचरण दास ने कहा कि उसने यह जमीन कानूनी तौर पर खरीदा है. अपने दावे के समर्थन में उसने सेल डीड दिखाया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे फर्जी करार दे दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम मुंडा से इसकी शिकायत की. ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम ने रविवार (19 फरवरी) को मतकमहातु की ग्रामसभा में इस मामले पर फैसले लेने की बात कही. उन्होंने शिकायतकर्ता चाहत देवगम, प्रकाश देवगम तथा समीर देवगम को कागजातों के साथ ग्रामसभा में आने को कहा.

बुजुर्गों को रहने दिया तो कब्जा करने लगे

शिकायतकर्ता चाहत देवगम, प्रकाश देवगम तथा समीर देवगम का कहना है कि इस जमीन पर दो कुंवारी वृद्धाओं सेवती गौड़ तथा विराज गौड़ को मानवीय आधार पर झोपड़ी बनाकर रहने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन कालीचरण दास ने इनकी मिलीभगत से वहां जमीन हथियाने की मंशा से अवैध निर्माण की कोशिश की, जो गैरकानूनी है. इस साजिश में दोनों वृद्धाएं भी शामिल हैं.

न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन : विनोद सावैयां

कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि यदि इन ग्रामीणों को इंसाफ नहीं मिला तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएनटी एक्ट होने के बावजूद एसटी जमीन पर गैर आदिवासी अवैध ढंग से कब्जा कर रहे हैं. लेकिन शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.

ये ग्रामीण थे मौजूद

विनोद सावैयां, धर्मराज देवगम, डाकुवा अर्जुन गोप, भगवान बिरुली, डीबर देवगम, रमाय देवगम, चाहत देवगम, रोशन देवगम, संजू गोप, जानो पुरती, विजय देवगम, राहुल कुमार पाल, शंभूचरण सावैयां, लुदू नायक, राज पुरती, प्रकाश देवगम आदि मौजूद थे.

http://कुमारडूंगी में विधायक निरल पूर्ति ने किया 6.4 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version