Ranchi :- झारखंड के लगभग सभी जिले भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड के लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को झारखंड के 11 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड के 11 जिलों में बुधवार को अधिकतम तापमान मौजूदा आंकड़े से दो से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :- बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के समय का हुआ परिवर्तन, डीसी ने दिए आदेश

3 मई के बाद मिल सकती है राहत –

मौसम विभाग, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले तीन दिन गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. गोड्डा, देवघर, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद, बोकारो, सरायकेला, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी इन जिलों में तेज गर्मी के साथ लू भी चलेगी. वहीं रांची, गढ़वा, पलामू, रामगढ़ और खूंटी के लिए दो और तीन मई को यलो अलर्ट रहेगा. यानी लोगों को पूरा एहतियात बरतना होगा. मौसम विभाग के अनुसार, तीन मई के बाद नम हवा आने से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

लोग हो रहे बेहोश –

मौसम विभाग के जारी अलर्ट करने के बावजूद भी पेट की आग को बुझाने के लिए इंसान की भीषण गर्मी में संघर्ष करने को मजबूर है. इसी क्रम में मंगलवार को झारखंड की उप राजधानी दुमका में गर्मी कहर देखने को मिला है. दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जिला नियंत्रण कक्ष के पास भीषण गर्मी के कारण दो युवक बेहोश होकर गिर पड़े. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस  मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती किया गया. फिलहाल युवक की स्थिति में सुधार है.

इसे भी पढ़ें :- http://गर्मी बढ़ते ही पानी का संकट गहराने लगा है, पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version