Chaibasa:-  देश समाज के प्रेरणास्रोत लाइब्रेरीमैन संजय कच्छप के अपने शहर चाईबासा आगमन पर आदिवासी उरांव समाज के युवा क्षेत्र कमिटी के पदाधिकारियों के द्वारा शिष्टाचार भेट किया गया. कमिटी के सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ व मिष्ठान के साथ लाइब्रेरीमैन का अभिनंदन किया गया.

इस दौरान समाजसेवी लालू कुजूर ने कहा कि आज हम सभी खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. क्योंकि हमारे आदिवासी उरांव समाज से जुड़ा हमारा भाई आज अपने समाज उपयोगी कार्य व शिक्षा की ज्योत को जलाने वाले, गरीब आदिवासी बच्चों के हाथों में किताब देने की ललक ने आज उसे लाइब्रेरीमैन का नाम दे दिया है. जिसकी चर्चा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में भी की. सचमुच आज हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे शहर, हमारे समाज से जुड़ा एक व्यक्ति पूरे विश्व में अपने नाम के साथ समाज के नाम को रौशन कर रहा है.

वहीं लाइब्रेरीमैन संजय कच्छप ने कहा कि इंसान का जन्म फर्ज और कर्ज के साथ हुआ है. हमारा दायित्व बनता है कि हमने जो खोया है, या फिर हमें जो नहीं मिला है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम वह सब कुछ अपने व्यवस्था अनुसार जरूर अपने देश समाज को दे ताकि देश समाज का भविष्य उज्जवल हो. मुझे भी काफी अच्छा लगता है जब गरीब आदिवासी बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं अपने भविष्य को बनाने के प्रति तत्पर रहते हैं. मुझे यह महसूस होता है कि आने वाला दिन हमारे देश समाज के लिए अच्छा होने वाला है. मुझे जो यह उपलब्धि मिली है, इसके हकदार सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरे कुछ साथी भी है, वे बच्चे भी हैं, और आप सब भी है. जो मुझे हमेशा अपना मार्गदर्शन, अपना सहयोग, अपना आशीर्वाद, अपना प्यार दिया है. कमिटी की ओर से भेट करने वाले में लालू कुजुर, सुमित बरहा, पंकज खलखो, खुदिया कुजूर, किशन बरहा, पंकज टोप्पो, विक्रम खलखो, रोहन लकड़ा, लक्ष्मण कुजूर, सौरभ मिंज, राजन राउत, विक्की बानरा सहित कमिटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version